Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलनशा मुक्त हो जिला अभियान तहत संदिग्ध नशा तस्करों पर पुलिस की...

नशा मुक्त हो जिला अभियान तहत संदिग्ध नशा तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

कैथल, 06 जुलाई। जिला पुलिस द्वारा “नशा मुक्त हो जिला” अभियान के अंतर्गत नशे के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए संदिग्ध नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के दिशा-निर्देशन व डीएसपी कुलदीप बेनीवाल की निगरानी में चलाए गए इस अभियान के तहत आमजन से सीधा संपर्क स्थापित करके संदिग्ध नशा तस्करों की पहचान की गई है।

थाना सीवन के 7 गांव मे करीब 50 घरो में 6 पुलिस टीमों में शामिल करीब 50 पुलिस कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा की गई सघन जांच

रविवार को इस अभियान के तहत एसएचओ सीवन इंस्पेक्टर ओमप्रकाश की अगुवाई मे विशेष रणनीति के तहत थाना सीवन, चीका, गुहला, सदर, एंटी नारकोटिक सेल व कमांडो दस्ते के कर्मचारियों को शामिल करके कुल 6 पुलिस टीमों का गठन किया गया, जिनमें करीब 50 पुलिस कर्मचारी व अधिकारी शामिल थे। इन टीमों ने गांव मांझला, फर्शमाजरा, पोलड़, ककहेड़ी, भुना, कांगथली व सीवन में एक साथ लगभग 50 घरों की गहनता से तलाशी ली और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी।

आमजन से संपर्क स्थापित करके संदिग्ध नशा तस्करों की गई पहचान

पुलिस टीमों ने गांवों में जाकर आमजन, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों से बातचीत की, जिससे संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करने में मदद मिली। इस दौरान पुलिस टीमों द्वारा आमजन सहित युवाओं को नशे की लत से दूर रहने के लिए जागरूक भी किया गया। एसपी आस्था मोदी ने स्पष्ट किया कि जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी

रहेंगी। इस अभियान का उद्देश्य मुख्य रूप से नशे का कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसना है, जिला पुलिस का उद्देश्य कैथल जिला को नशा मुक्त बनाना है। आमजन से भी अपील की गई है कि वे नशा तस्करी जैसी समाज विरोधी गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें और समाज को नशा मुक्त बनाने में भागीदार बनें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments