कैथल, 06 जुलाई । चोरी करने वाले आरोपियों पर शिकंजा कसते हुए चीका में एक घर से बर्तन व सिवरेज के ढक्क्न चोरी करने के मामले की जांच थाना चीका पुलिस के एचसी दिनेश कुमार की टीम द्वारा करते हुए त्वरित कार्रवाई दौरान आरोपी चीका निवासी देशराज व अरुण को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया की पटियाला रोड़ चीका निवासी
दोनों आरोपी रविवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए
गुरिंन्द्र सिंह की शिकायत अनुसार 4 जुलाई को सुबह वह अपने किसी काम से बाहर गया हुआ था। शाम को ज़ब वह वापिस आया तो घर के दरवाजे खुले पड़े थे तथा अज्ञात व्यक्ति घर से सिवरेज के ढक्क्न व रसोई से पीतल व स्टील के बर्तन चोरी करके ले गया। जिस बारे थाना चीका में मामला दर्ज किया गया। व्यापक पूछताछ उपरांत आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा बर्तन बरामद कर लिए गए। दोनों आरोपी रविवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।

