कैथल, 10 जुलाई ( रमेश तंवर ) । अवैध शराब तस्करों पर शिकंजा कसते हुए थाना पूंडरी पुलिस द्वारा अवैध शराब भट्ठी चला रहे एक आरोपी को काबू कर लिया गया, जिसके कब्जे से 20 बोतल शराब व 75 लीटर लाहण बरामद हुआ है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना पूंडरी पुलिस के एचसी विनोद कुमार की टीम द्वारा एक गुप्त सूचना के आधार पर बदनारा निवासी राजपाल के खेत कोठा पर दबिश दी गई।
पुलिस द्वारा काबू
वहां अवैध शराब भट्ठी चलाकर शराब तैयार कर रहे आरोपी राजपाल को पुलिस द्वारा काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे से चलती अवैध शराब भट्ठी सहित तैयार हो चुकी 20 बोतल शराब, 75 लीटर लाहण तथा भट्टी चलाने में प्रयुक्त अन्य उपकरण बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ थाना पूंडरी में मामला दर्ज करके नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

