कैथल, 12 जुलाई । विदेश भेजने के सब्जबाग दिखाकर रुपए ठगने वाले आरोपियों पर शिकंजा कसते हुए इटली भेजने के नाम पर लाखों रुपए ठगने के मामले में एक आरोपी को इकनॉमिक सैल द्वारा काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव मोहना निवासी कंवरपाल की शिकायत अनुसार उसके 2 बेटे व एक बहू इटली में रहते हैं। ऐसे में उसके बेटे के साले पूंडरी निवासी सुशील भी इटली जाने की इच्छा कर रहा था।
आरोपी को शनिवार अदालत में पेश किया
आरोपी एजेंट विक्रम मैहला निवासी महमदपुर जिला करनाल ने उसको बातों में फंसा लिया और कहा कि वह उसको 45 दिन में इटली भेज देगा। इसके बदले उसको 17 लाख रुपए देने होंगे। इसमें से आरोपी ने 5.55 लाख रुपए अलग-अलग खर्च बताकर ले लिए और बाकी पैसे इटली पहुंचकर देने के लिए कहा। जब 45 दिन पूरे होने पर भी इटली का वीजा नहीं आया तो वह उससे पैसे वापस मांगने लगे, लेकिन उसने पैसे वापस नहीं दिए। जिस बारे थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच इकनॉमिक सैल के एसआई कुलबीर सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी जिला करनाल के गांव महमुदपुर न वासी विक्रम मेहला को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जिससे पूछताछ की जा रही है।

