कैथल, 19 जुलाई ।गांव बाता में खेत के ट्रांसफार्मर का तेल चोरी करने के मामले की जांच थाना कलायत पुलिस के एएसआई मंजीत सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी अर्जुन नगर कैथल निवासी अजायब सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बाता निवासी अजय की शिकायत अनुसार वह उनके गांव के ही मोनु के हिसार चंडीगढ़ हाईवे पर कैलरम मोड़ के पास स्थित खेत ठेका पर लेकर खेती करता है।
चोरी करने के मामले में
17 जुलाई की रात करीब 2-30 बजे वह खेत में पानी लगा रहा था। ट्रांसफार्मर वाले खेत के पास एक गाड़ी रुकी हुई थी तथा एक व्यक्ति ट्रांसफार्मर पर पाइप लगाकर ट्रांसफार्मर का तेल चोरी कर रहा था। वह चोर की तरफ भागा तो चोर प्लास्टिक कैनी सहित गाड़ी में सवार होकर भाग गया। जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त गाड़ी तथा प्लास्टिक कैनी में चोरीशुदा 4 लीटर ट्रांसफार्मर तेल बरामद हुआ। आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

