कैथल, 19 जुलाई । गांव सेरधा में अध्यापक से मारपीट करने के मामले की जांच थाना पूंडरी पुलिस के पीएसआई सुनील कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव सेरधा निवासी अभिमन्यु तथा अमन को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेरधा सरकारी स्कूल में कार्यरत अध्यापक ओमप्रकाश पीजीटी केमिस्ट्री की शिकायत अनुसार 17 जुलाई करीब 2-40 बजे स्कूल के पास उक्त दोनो युवकों के साथ अन्य युवको द्वारा उस पर जानलेवा हमला किया गया।
गिरफ्तार
जिस बारे थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया था। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि 15 जुलाई को अभिमन्यु किसी काम से स्कूल गया था, जो किसी बात को लेकर उनकी कहासुनी हो गई। फिर 17 तारीख को स्कूल के पास दोनों मिले तो उनकी आपस में कहासुनी हो गई तथा उस वक्त अमन भी साथ था। दोनो आरोपी शनिवार को अदालत में पेश किए जाएंगे, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

