कैथल, 27 जुलाई। जिले में आयोजित सीईटी परीक्षा के लिए जिले में दो दिनों तक सुरक्षा व यातायात सुविधा संभालने के लिए सात सौ से अधिक पुलिस कर्मचारियों की टीम डटी रही। पुलिस कर्मचारियों ने शहर में विभिन्न निजी व रोडवेज बसों के संचालन सहित बाहर से आए परीक्षार्थियों के निजी वाहनों की भीड़ के बीच जाम की स्थिति नहीं बनने दी। यातायात पुलिस ने जहां सड़कों पर जिम्मेवारी संभाली, वहीं अन्य पुलिस कर्मचारियों ने परीक्षा केंद्रों के भीतर व बाहर सुरक्षा व्यवस्था संभाली। शहर में पिहोवा चौक से लेकर सभी चौक-चौराहों पर पुलिस
कर्मचारी तैनात रहे। वहीं परीक्षा केंद्रों के अंदर व बाहर मुस्तैदी से ड्यूटी दी। जिले में दोनों दिन करीब 34 हजार से अधिक बच्चे कैथल में आए और करीब 65 हजार से अधिक बच्चे जिले से बाहर गए। इन सभी बच्चों व परिजनों के वाहनों के आवागमन के दौरान पुलिस ने यातायात व्यवस्था को बखूबी संभाला। विशेष रूप से बस अड्डे के बाहर भी जाम की स्थिति नहीं
बनने दी। शहर में करीब 90 शटल बसें परीक्षार्थियों को लेकर आती-जाती रहीं। साथ ही लोगों के अपने वाहन भी शहर में आए। वहीं दैनिक सामान्य जन-जीवन क्रियाकलापों के बावजूद शहर में पुलिस की मुस्तैदी से लोगों को जाम आदि का सामना नहीं करना पड़ा। शहर में ईआरवी, बाइक राइडर, होमगार्ड के जवानों ने यातायात व्यवस्था को संभाला।

