Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलअंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस पर जिला कैथल में विभिन्न स्थानों पर प्रोग्राम...

अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस पर जिला कैथल में विभिन्न स्थानों पर प्रोग्राम दौरान 5000 लोगों ने नशा ना करने की ली शपथ

नशा मुक्त अभियान तहत 6 महीनों में 76 नशा तस्करों को किया गया काबू

नशे के प्रति सोच बदलेंगे तभी समाज बदलेगा। सदाचार अपनाएं और कानून का पालन करें नशा स्वत: ही समाप्त हो जाएगा : एसपी आस्था मोदी

नशे से हमें शारीरिक आर्थिक व सामाजिक क्षति होती है, अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस पर नशामुक्त समाज का किया आह्वान

कैथल, 26 जून ।12 जून से 26 जून तक मनाए जा रहे नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के समापन के अवसर पर कैथल पुलिस द्वारा जिला भर में 28 प्रोग्राम आयोजित करके करीब 5000 लोगों को शामिल करके समाज से नशे जैसी बुराई को मिटाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान करते हुए अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस मनाया गया। इस दौरान करीब

5000 लोगों ने नशा ना करने बारे शपथ भी ली। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसपी आस्था मोदी के आदेशानुसार डीएसपी कुलदीप बेनीवाल के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा लगाता आमजन के संपर्क स्थापित करके युवाओं, महिलाओं, बच्चो व आमजन को नशे जैसी बुराई से अवगत करवाया जा रहा है।

एसपी आस्था मोदी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस प्रतिवर्ष 26 जून को मनाया जाता है ताकि नागरिकों को नशे के खिलाफ जागरूक कर इससे जुड़े खतरों के बारे में उन्हें अवगत कराते हुए नशा मुक्त समाज के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए वैश्विक कार्रवाई और सहयोग को मजबूत बनाया जा सके। संयुक्त राष्ट्र द्वारा दिए गए इस वर्ष के लिए थीम थी

“साक्ष्य स्पष्ट है: रोकथाम में निवेश करें। एसपी ने कहा कि आज 26 जून को कैथल के सभी डीएसपी, एसएचओ, चौकी प्रभारी व एंटी नारकोटिक सैल द्वारा अपने अपने अधिकार क्षेत्र में सामूहिक कार्यक्रम करके आमजन तथा विशेष तौर पर युवा वर्ग को संदेश दिया गया कि जीवन में कामयाबी हासिल करने के लिए नशे से दूर रहें। नशा करने वाला व्यक्ति ही नहीं बल्कि उसके पूरे परिवार को इसके दुष्परिणाम भुगतने पड़ते है। नशे से हमें शारीरिक आर्थिक व सामाजिक क्षति होती है। नशा करके वाहन चलाने के कारण होने वाली सड़क

दुर्घटनाओं में प्रत्येक वर्ष हजारों की संख्या में लोगों की अमूल्य जान चली जाती है, जिनमें से अधिकांश युवा होते है। कैथल पुलिस द्वारा साथ ही स्कूलों और कॉलेजों पर ध्यान केंद्रित करते हुए ड्रग्स के दुष्प्रभावों के बारे में नागरिकों विशेषकर युवाओं को जागरूक किया जा रहा है। सभ्य समाज में नशे के लिए कोई जगह नहीं है। पुलिस द्वारा नागरिकों, विशेषकर युवाओं को मादक पदार्थों के खतरे से बचाने के लिए ड्रग्स तस्करों सहित इसमें संलिप्त अन्य के खिलाफ इसी प्रकार अभियान जारी रहेगा।

एसपी आस्था मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले काफी समय से जिला पुलिस द्वारा नशे पर लगाम कसने के लिए कड़े कदम उठाए गये है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है। जिला पुलिस द्वारा द्वारा वर्ष 2025 दौरान 6 महीनों में 51 मामलो में 76 नशा तस्करों को काबू करके 6 किलो 274 ग्राम अफीम, 3 किलो 935 ग्राम अफीम फसल, 59

किलो चुरापोस्त, 1 किलो 404 ग्राम डोडापोस्त, 30 किलो 592 ग्राम गांजा, 1 किलो 893 ग्राम चरस, 102.385 ग्राम हैरोइन, 2350 नशीली गोलियां सहित भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद करके नशे का धंधा करने वालों को सलाखों पीछे पहुंचाया गया है। जिला पुलिस का प्रत्येक कर्मचारी व अधिकारी नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए कटिबद्ध है। नशे पर

लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। ड्रग्स के खिलाफ जंग जीतने के लिए आम आदमी का सहयोग भी जरूरी है। उन्होंने नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा कि नशे के सौदागरों के नेटवर्क को कुचलने के लिए इसकी बिक्री, खपत और उपयोग संबंधी जानकारी पुलिस के साथ साझा करें तथा इस प्रकार के अपराधियों को सलाखों पीछे पहुंचाने में

सहयोग करें। आम नागरिक इसकी सूचना पुलिस को दे। सूचना देने वाले का नामपता गुप्त रखा जाएगा। नशे के प्रति सोच बदलेंगे तभी समाज बदलेगा। सदाचार अपनाएं और कानून का पालन करें नशा स्वत: ही समाप्त हो जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments