सांकेतिक तस्वीर
कैथल, 28 जून । अवैध शराब तस्करों पर शिकंजा कसते हुए थाना शहर पुलिस द्वारा 100 लीटर लाहण बरामद, आरोपी पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना शहर पुलिस के पीएसआई अमित कुमार व एएसआई राजेश कुमार की टीम द्वारा एक गुप्त सूचना के आधार पर डेरा गरजा सिंह कैथल निवासी शीशा सिंह के मकान
पर दबिश दी गई, जहा से एक व्यक्ति पुलिस टीम को आता देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर दूसरे गेट से फरार हो गया। जांच दौरान मकान से 2 प्लास्टिक ड्रमों से 100 लीटर लाहण बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना शहर में मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है।

