कैथल, 29 जून ( रमेश तंवर ) । सट्टा खाईवाली का धंधा करने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लिए एसपी आस्था मोदी के आदेशानुसार चलाई जा रही मुहिम तहत थाना शहर पुलिस द्वारा एक सटोरिये को काबू कर लिया गया। जिसके कब्जे से 1710 रुपये नकदी बरामद हुई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना शहर पुलिस के एचसी आयुब खान व पीएसआई जोनी की टीम को
सांयकालीन गश्त दौरान एक गुप्त सूचना मिली की सिरटा रोड़ 9 नंबर गली के पास एक व्यक्ति सट्टा खाईवाली कर रहा है। पुलिस द्वारा तत्परता व मुस्तैदी का परिचय देकर योजनाबद्ध तरीके से उक्त स्थान पर दबिश देकर वहां सरेआम सट्टा खाईवाली कर रहे आरोपी गांव आंधली हाल सिरटा रोड़ निवासी मलकीत को काबू कर लिया गया। जांच के दौरान आरोपी के कब्जे से 1710 रुपये सट्टा राशि बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना शहर में मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
16 बोतल देशी शराब सहित आरोपी काबूः–
कैथल, 29 जून ( रमेश तंवर ) । अवैध शराब तस्करों पर शिकंजा कसते हुए थाना सदर पुलिस द्वारा एक आरोपी को 16 बोतल देशी शराब सहित काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सदर पुलिस के एचसी विनोद व एसपीओ प्रकाश चंद की टीम द्वारा एक गुप्त सूचना मिलने पर गांव खुराना स्थित एक दुकान पर दबिश देकर संदिग्ध खुराना निवासी धर्मपाल को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे से 16 बोतल देशी शराब बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना सदर में मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

