कैथल, 30 जून (रमेश तंवर )। दुपहिया वाहन चोरो पर एसपी आस्था मोदी के आदेशानुसार शिकंजा कसते हुए एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ द्वारा एक आरोपी को काबू कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से 2 चोरीशुदा बाइक बरामद की गई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि क्योड़क निवासी सन्नी की शिकायत अनुसार 19 जून को अंबाला रोड़ कैथल स्थित स्मार्ट स्टोर के
पास से उसकी बाइक अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया। जिस बारे थाना शहर में मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि एसपी आस्था मोदी द्वारा एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ को दुपहिया वाहन चोरों पर शिकंजा कसने के आदेश दिए गए है। आदेशों पर खरा उतरते हुए एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ प्रभारी एसआई प्रदीप कुमार की अगुवाई में एचसी ईश्म सिंह की
टीम द्वारा एचसी लखविंद्र सिंह की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी गांव चौशाला निवासी साहिल को काबू कर लिया गया। व्यापक पूछताछ दौरान आरोपी के कब्जे से उपरोक्त मामले में चोरीशुदा बाइक को बरामद करने के अतिरिक्त 1 अन्य चोरीशुदा बाइक बरामद की गई। जो बरामद की गई दूसरी बाइक भी आरोपी द्वारा कलायत क्षेत्र से चोरी करनी कबुली गई है। आरोपी सोमवार को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

