कैथल, 30 जून ( रमेश तंवर )। टावर से आर.आर.यु. उपकरण चोरी करने के मामले की जांच एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ प्रभारी एसआई प्रदीप कुमार की अगुवाई में एएसआई जसमेर सिंह व महिला एचसी सुदेश की टीम द्वारा आरोपी गांव गोहिदा जिला करनाल निवासी पवन उर्फ पोल को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला जींद के
गांव दालमवाला निवासी रणबीर सिंह की शिकायत अनुसार वह आर.एस. सिक्योरिटी में सुपरवाइजर के पद पर कार्य करता है। जो आर.एस. कंपनी इंडस मोबाइल टावर की सुरक्षा की कार्य देखती है। गांव फरल में लगे टावर से 13 मार्च को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा टावर के ऊपर लगे एक आरआरयु उपकरणों को चोरी कर लिया गया। जिस बारे थाना पूंडरी में मामला
दर्ज किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि उक्त मामले की जांच दौरान एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ द्वारा 4 आरोपियों को गिरफ्तार करके टावरो से आर.आर.यु. उपकरण चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए टावरों से उपकरण चोरी करने की 18 वारदात सुलझाने में सफलता हासिल की गई थी। आरोपी पवन उर्फ पोल भी उक्त वारदात में अन्य आरोपियों के साथ था, जो निरंतर फरार चल रहा था। आरोपी के कब्जे से 3 हजार रुपए बरामद किए गए है। आरोपी सोमवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

