कैथल, 02 जुलाई । गांव अजीमगढ में अवैध नशा मुक्ति केंद्र चलाने के मामले की जांच चौकी महमुदपुर प्रभारी एएसआई राजेश कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव चाबा निवासी ईश्वर, भटिंडा पंजाब निवासी गौरव कुमार तथा समाना पंजाब निवासी प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि डाक्टर नवराज सिंह डीएनओ कैथल की
टीम द्वारा 1 जुलाई को गांव अजीमगढ में अवैध रुप से चलाए जा रहे एक नशा मुक्ति केंद्र पर रेड की गई। जहां पर अवैध रुप से बंदी बनाए गए 35 व्यक्तियों को रेस्क्यु करवाया गया। नशा मुक्ति केंद्र से बहुत सारी दवाईयां भी बरामद हुई है। जो प्रतिबंधित 42 नशीली गोलियां भी बरामद हुई है। सूचना उपरांत एएसआई राजेश कुमार की टीम मौके पर पहुंची जहां पर
डीएनओ नवाराज सिंह ने उक्त तीनो व्यक्तियों व दवाईयों को पुलिस टीम को सौंपा। आरोपियों के खिलाफ थाना गुहला में मामला दर्ज कर लिया गया। तीनो आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।

