
कैथल, 04 जुलाई। एक तरफ जहां पर एसपी आस्था मोदी के आदेशानुसार जिला पुलिस द्वारा नशा ना करने बारे आमजन को जागरूक किया जा रहा है, वहीं पर पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी मुहिम तहत एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ द्वारा थाना पूंडरी क्षेत्र से दो नशा तस्करों को 31 किलो 730 ग्राम गांजा फूल पत्ती सहित काबू कर लिया गया। बरामद किए गए नशीले पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब 8 लाख रुपए आंकी जा रही है। जिला पुलिस द्वारा जून माह दौरान नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 16 मामलो में 24 आरोपियों को काबू करके उल्लेखनीय सफलता हासिल करते हुए भारी मात्रा में लाखों रुपए मूल्य का नशीला पदार्थ बरामद किया गया है।
प्रेस वार्ता दौरान जानकारी देते हुए डीएसपी सुशील प्रकाश
प्रेस वार्ता दौरान जानकारी देते हुए डीएसपी सुशील प्रकाश ने बताया कि वीरवार को रात्रिकालीन गश्त दौरान एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ प्रभारी एसआई प्रदीप कुमार की अगुवाई में एसआई शुभकरण, एएसआई अशोक कुमार, एचसी ईशम सिंह, सुनील कुमार, लखविंद्र सिंह, चालक एचसी गुरलाल व होमगार्ड विकास की टीम पाई रोड़ पूंडरी के पास मौजूद थी। पुलिस टीम को सहयोगी सूत्रों से गुप्त जानकारी मिली कि गांव नांगली सिरोही जिला महेंद्रगढ़ निवासी भूपेंद्र सिंह व अमित वरना गाड़ी में पिलनी रोड़ ब्रह्मानंद आश्रम के पास किसी को
नशी पदार्थ गांजा फुल पत्ती देने के लिए आएंगे। जिन्हे निगरानी करके भारी मात्रा में नशीले पदार्थ सहित काबू किया जा सकता है। सूचना विश्वसनीय होने कारण पुलिस टीम द्वारा मुस्तैदी का परिचय देते हुए ब्रह्मानंद आश्रम पूंडरी के पास निगरानी शुरु की गई। कुछ देर बाद वहां आई वरना गाड़ी नंबर HR35T-0219 को रोककर दो व्यक्ति नीचे उतर कर खड़े हो गए। दोनों व्यक्तियों को सतर्क पुलिस टीम द्वारा काबू कर लिया गया। जिनकी पहचान भूपेंद्र व अमित उपरोक्त के रूप में हुई। पुलिस सूचना उपरांत मौके पर पहुंचे डीएसपी गुरविंद्र सिंह के
6 पैकटो में से 31 किलो 730 ग्राम गांजा
समक्ष ली गई तलाशी दौरान आरोपियों के कब्जे में गाड़ी की डिग्गी में रखे एक प्लास्टिक कट्टे से 6 पैकटो में से 31 किलो 730 ग्राम गांजा फूल पत्ती बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ थाना पूंडरी में मामला दर्ज करके दोनों आरोपियों को मौके पर पहुंचे एएसआई जसमेर सिंह द्वारा एनडीपीएस एक्ट तहत गिरफ्तार करके नशा तस्करी में प्रयुक्त गाड़ी का भी जब्त कर लिया गया। आरोपी भूपेंद्र के खिलाफ वर्ष 2019 दौरान जिला महेंद्रगढ़ में मर्डर का मामला दर्ज है तथा आरोपी अमित के खिलाफ जिला महेंद्रगढ़ में एक लड़ाई झगड़े का मामला दर्ज है। जो दोनो इस समय बेल पर चल रहे थे। दोनों आरोपी शुक्रवार को अदालत मे पेश किए जाएंगे, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

