कैथल, 04 जुलाई। पी.ओ./बेलजंपरो की धरपकड़ के लिए एसपी आस्था मोदी के निर्देशानुसार चलाई जा रही मुहिम अंतर्गत पीओ स्टाफ इंचार्ज एसआई ओमप्रकाश की अगुवाई में अलग अलग मामलों में 2 पी.ओ. आरोपी काबू कर लिए गए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसआई सतीश कुमार व एएसआई राजकुमार की टीम द्वारा पीओ आरोपी गांव कक्योर माजरा निवासी बुटा सिंह उर्फ लखविंद्र को करनाल से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी बुटा सिंह को 20 अक्टूबर 2017 को जिला पुलिस द्वारा 8.5 किलो चूरा
न्यायालय में दोबारा हाजिर नहीं हुआ
पोस्त सहित काबू किया गया था। जिस बारे थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज है। उक्त मामले में आरोपी बूटा सिंह न्यायालय से जमानत लेने उपरांत न्यायालय में दोबारा हाजिर नहीं हुआ था और भूमिगत हो गया था। आरोपी को न्यायालय ने आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में 8 अक्टूबर 2023 को पीओ घोषित कर दिया था। दूसरे मामले में वर्ष 2019 दौरान चैक बाउंस मामले में पीओ आरोपी ढांड निवासी प्रवीन को एएसआई रणदेव सिंह द्वारा काबू कर लिया गया। जिसे माननीय न्यायालय द्वारा 21 नवंबर 2024 को पीओ घोषित किया गया था। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई का जा रही है।

