Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलनशा मुक्ति मुहिम तहत घर-घर जा रही पुलिस, कर रही जन जागरूकता और...

नशा मुक्ति मुहिम तहत घर-घर जा रही पुलिस, कर रही जन जागरूकता और काउंसलिंग

कैथल, 05 जुलाई । जिला पुलिस द्वारा एसपी आस्था मोदी के कुशल मार्गदर्शन में नशा मुक्त समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए गांवों व शहरी क्षेत्रों में घर-घर जाकर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराकर उन्हें इससे दूर रखना है। एसपी आस्था मोदी के

डीएसपी कुलदीप बेनीवाल के नेतृत्व में

आदेशानुसार डीएसपी कुलदीप बेनीवाल के नेतृत्व में एसआई कर्मबीर, एएसआई ओमप्रकाश, एचसी सुनील कुमार, महिला सिपाही किस्मत, एसपीओ राजपाल तथा एसपीओ प्रदीप कुमार की पुलिस टीम प्रतिदिन आमजन को नशा न करने के लिए प्रेरित कर रही है तथा नशे की चपेट में आ चुके व्यक्तियों की काउंसलिंग करके उन्हें उपचार के लिए प्रोत्साहित कर

रही है। इस अभियान के तहत पुलिस टीमें घर-घर दस्तक देकर परिवारों से संवाद कर रही हैं। टीमों द्वारा लोगों को बताया जा रहा है कि नशा किस प्रकार जीवन को बर्बाद करता है, पारिवारिक कलह, अपराध और बीमारियों की जड़ बनता है। बच्चों, युवाओं, महिलाओं तथा बुजुर्गों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में सरल भाषा में समझाया जा रहा है।

शनिवार को उक्त पुलिस टीम द्वारा गांव कल्लरमाजरा, बाऊपुर, अंगौध व बुबकपुर में जागरूकता अभियान चलाया गया। पुलिस टीम द्वारा नशा पीड़ित व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें इलाज के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त नशा तस्करी से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी जुटाकर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने कहा

आस्था मोदी ने कहा कि नशे के खिलाफ यह अभियान तभी सफल होगा जब समाज इसका भागीदार बनेगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि यदि उनके आस-पास कोई नशे का शिकार है तो उसकी पहचान छिपाए बिना पुलिस या प्रशासन को जानकारी दें, ताकि समय रहते उसका इलाज संभव हो सके। यह अभियान भविष्य की पीढ़ियों को सुरक्षित, स्वस्थ और संस्कारी समाज देने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है, जिसमें सभी का सहयोग आवश्यक है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments