कैथल, 26 जून । अवैध शराब तस्करो पर एसपी आस्था मोदी के निर्देशानुसार शिकंजा कसते हुए अलग अलग 3 मामलों में 3 आरोपी काबू किए गए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सीवन पुलिस के पीएसआई संदीप कुमार व एचसी बलजीत सिंह की टीम द्वारा सायंकालीन गस्त दौरान एक गुप्त सूचना मिलने उपरांत गुमगड मोहल्ला सीवन निवासी जयपाल की दुकान
पर दबिश देकर आरोपी जयपाल उपरोक्त को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी की दुकान से 15 बोतल देसी शराब बरामद हुई। दूसरे मामले में थाना शहर पुलिस के एएसआई करनैल सिंह व एचसी राकेश कुमार की टीम द्वारा एक गुप्त सूचना के आधार पर सुभाष नगर कैथल निवासी कृष्ण कुमार के मकान पर दबिश देकर आरोपी कृष्ण कुमार को काबू कर
लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे में प्लास्टिक कैनी से 80 बोतल हथकड़ी शराब बरामद हुई। एक अन्य मामले में थाना कलायत पीएसआई मन्नु व एसआई हरपाल सिंह की टीम द्वारा गांव लाम्बा खेड़ी स्थित मकान पर दबिश देकर आरोपी गांव लाम्बा खेड़ी निवासी सतीश कुमार को 60 बोतल देसी शराब सहित काबू कर लिया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ अलग अलग मामले दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

