कैथल, 08 जुलाई (रमेश )। अवैध शराब तस्करो पर एसपी आस्था मोदी के निर्देशानुसार शिकंजा कसते हुए अलग अलग 3 मामलों में 3 आरोपी काबू किए गए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चौकी किठाना पुलिस के एचसी राकेश की टीम द्वारा सायंकालीन गश्त दौरान एक गुप्त सूचना मिलने उपरांत किठाना बस अड्डा के पास एक दुकान पर दबिश देकर संदिग्ध किठाना निवासी सुरेश को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे से 59 बोतल देशी शराब बरामद हुई।
97 बोतल देसी शराब बरामद
दूसरे मामले में थाना पूंडरी पुलिस के पीएसआई विक्रम की टीम द्वारा फरल निवासी हरदीप के मकान पर दबिश देकर आरोपी हरदीप उपरोक्त को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे में 22 बोतल देशी शराब बरामद हुई। तीसरे मामले में थाना सिविल लाइन पुलिस के एएसआई रामफल की टीम द्वारा पुराना बाईपास बलराज नगर कैथल स्थित एक दुकान पर दबिश देकर आरोपी बलराज नगर कैथल निवासी रमेश उर्फ मोगली को काबु कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे में 16 बोतल देशी शराब बरामद हुई। सभी आरोपियों के खिलाफ अलग अलग मामले दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

