पढाई व खेलो में मेहनत करके राष्ट्र निर्माण में योगदान करें युवाः एसपी आस्था मोदी
कैथल, 08 जुलाई ( रमेश )। जिला पुलिस प्रशासन द्वारा नशा मुक्त समाज की दिशा में प्रभावी कदम उठाते हुए एसपी आस्था मोदी के कुशल नेतृत्व में शिक्षण संस्थानों सहित गांव-गांव जाकर नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत डीएसपी कुलदीप बेनीवाल की अगुवाई में एसआई कर्मबीर, एएसआई ओमप्रकाश, एचसी सुनील कुमार, महिला सिपाही किस्मत, एसपीओ राजपाल तथा एसपीओ प्रदीप कुमार की टीम विद्यालयों, कॉलेजों, पंचायत घरों और ग्रामीण चौपालों में जाकर बच्चों, युवाओं, महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों को नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक व सामाजिक नुकसान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
एसपी आस्था मोदी ने कहा
एसपी आस्था मोदी ने कहा कि इस दौरान युवाओं सहित आमजन को जानकारी दी जा रही है कि नशा केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है। इससे अपराध, घरेलू हिंसा, बेरोजगारी व बीमारियां बढ़ती हैं। युवाओं को नशे के दलदल में फंसने से रोकने के लिए शिक्षा व खेल गतिविधियों में रुचि बढ़ाने की सलाह दी जा रही है। विद्यार्थियों को पढ़ाई व खेल के क्षेत्र में कड़ी मेहनत करके राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।
नशा मुक्त समाज की स्थापना
इस दौरान पुलिस टीम ने नशा पीड़ितों की पहचान कर उनके परिजनों को सलाह दी कि वे उन्हें इलाज के लिए प्रेरित करें और सहयोग करें। पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि वे नशे के खिलाफ चल रही इस मुहिम में सक्रिय भागीदारी करें और अपने क्षेत्र में यदि किसी प्रकार की नशा तस्करी या नशा सेवन की गतिविधि दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। यह अभियान लगातार जारी रहेगा और नशा मुक्त समाज की स्थापना हेतु जिला पुलिस पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्यरत है।

