कैथल, 09 जुलाई ।कैथल क्षेत्र जींद रोड़ पर स्थित एक खल मिल में मजदुरों के आपसी कहासुनी से गर्दन पर लोहे की रॉड मारकर हत्या करने के मामले की जांच थाना शहर पुलिस एसएचओ इंस्पेक्टर गीता देवी की टीम द्वारा करते हुए आरोपी बेला खारा जिला रायबरेली यूपी निवासी गणेश को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बेला खारा जिला रायबरेली यूपी निवासी विपिन की शिकायत अनुसार वह मलकपुरिया खल भंडार में मजदूरी का काम करता हैं।
बुधवार को अदालत से 1 दिन का पुलिस रिमांड
उसके साथ उसके चाचा रामबिलास व गणेश भी काम करते हैं। 7 जुलाई को खल मिल के मालिक ने उनको मजदूरी के पैसे दिये थे जिससे उन्होने बाजार से खरीदारी करने के बाद उसके चाचा रामबिलास व गणेश ने शराब पी ली। गणेश ने उसके चाचा की जेब से 3 हजार रुपये निकाल लिए, जिससे उसके चाचा रामविलास ने गणेश को थप्पड़ मुक्के मारे जिसमें उन्होंने दोनों का बीच बिचाव करवा दिया। उसके चाचा रामबिलास खाना खाकर कमरे में सो गया। लेकिन सुबह 4 बजे शोर सुनाई दिया तो देखा कि गणेश लोहे की राड से उसके चाचा की गर्दन पर वार कर रहा था। जिससे उसके चाचा की मृत्यु हो गई। जिस बारे थाना शहर में मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी का बुधवार को अदालत से 1 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया।

