कैथल, 26 जून । नशा मुक्त भारत पखवाड़ा तहत एसपी आस्था मोदी के आदेशानुसार नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए थाना ढांड पुलिस द्वारा एक नशा तस्कर को 5 किलो 541 ग्राम गांजा फूल पत्ती सहित काबू कर लिया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना ढांड एसएचओ एसआई कुलदीप सिंह की अगुवाई में एसआई जोगिंद्र सिंह की टीम दोपहर के समय गश्त दौरान गांव पबनावा बस अड्डा के पास मौजूद थी। सहयोगी सुत्रो से पुलिस को एक गुप्त जानकारी मिली कि मैदापुर शरफुद्दीनपुर जिला मुजफ्फरपुर बिहार निवासी संजय कुमार कस्बा ढांड में अपने आस पास ग्राहको को
गांजा फूल पत्ती बेचना का काम करता हैं। जो आज बिहार से गांजा फूल पत्ती लेकर कस्बा ढांड में आया हुआ हैं। जो इस समय ढांड स्थित अखिलेश ढाबा ढांड पर खाना खा रहा हैं। सूचना विश्वसनीय होने कारण पुलिस टीम द्वारा मुस्तैदी का परिचय देते हुए अखिलेश ढाबा पर दबिश देकर संदिग्ध संजय कुमार उपरोक्त को पुलिस टीम द्वारा काबू कर लिया गया।
पुलिस सुचना उपरांत मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार पूंडरी अंशुल अरोड़ा के समक्ष नियमानुसार ली गई तलाशी दौरान आरोपी के कब्जे में पॉलीथिन से 5 किलो 541 ग्राम गांजा फुल पत्ती बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना पूंडरी में मामला दर्ज करके मौके पर पहुंचे एएसआई भान सिंह द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी वीरवार को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

