कैथल, 11 जुलाई । पुंडरी क्षेत्र से गाड़ी चोरी करने के मामले की जांच सीआईए-1 पुलिस प्रभारी एसआई जसवंत सिंह की अगुवाई में एएसआई बिजेंद्र सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी कौथ कलां जिला हिसार निवासी राजीव उर्फ गोलू व शीतल नगर जिला रोहतक निवासी नीरज को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुंडरी निवासी सतपाल निवासी की शिकायत अनुसार 2 अप्रैल की रात को उसके घर के बाहर गली में खड़ी गड्डी टाटा एस अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गए।
दोनों आरोपी किसी मामले में कुरुक्षेत्र जेल में बंद थे
जिस बारे थाना पूंडरी में मामला दर्ज कर लिया गया। दोनों आरोपी किसी मामले में कुरुक्षेत्र जेल में बंद थे, जिनकी उक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। व्यापक पूछताछ सहित चोरीशुदा गाड़ी की बरामदगी के लिए दोनों आरोपियों का न्यायालय से 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया। आरोपियों से पूछताछ दौरान उनकी निशानदेही पर चोरीशुदा गाड़ी उचाना जिला जींद से बरामद की गई। आरोपियों से व्यापक पूछताछ की जा रही है।

