युवा है देश का भविष्यः एसपी आस्था मोदी
कैथल, 11 जुलाई।जिला पुलिस द्वारा एसपी आस्था मोदी के कुशल नेतृत्व में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया गया। एसपी आस्था मोदी ने बताया शुक्रवार को नशा मुक्ति टीम में शामिल एसआई कर्मबीर, एएसआई ओमप्रकाश, एचसी सुनील कुमार, महिला सिपाही किस्मत, एसपीओ राजपाल तथा एसपीओ प्रदीप कुमार द्वारा जाट स्कूल कैथल, नेशनल स्कूल कैथल, सनराइज स्कूल कुतुबपुर, सरकारी स्कूल कुतुबपुर, रामा स्कूल कुतुबपुर में विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की अपील करते हुए बताया कि नशा न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि परिवार और समाज के लिए भी गंभीर समस्या बनता है।
नशे से दूर रहने की अपील करते हुए विद्यार्थियों से कहा
विद्यार्थियों से कहा कि वे अपनी ऊर्जा का सही दिशा में प्रयोग करें, पढ़ाई और खेलों में रुचि लें और अपने माता-पिता व गांव का नाम रोशन करें। उन्हें प्रेरित किया गया कि वे खुद तो नशे से दूर रहें ही, साथ ही अपने परिवार व आस-पड़ोस में भी लोगों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करें। एसपी ने कहा कि युवा पीढ़ी ही देश का भविष्य है और यदि वे नशे की चपेट में आए तो समाज व राष्ट्र को भी इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी को यह संकल्प लेना चाहिए कि वे नशे से खुद को और दूसरों को भी दूर रखेंगे। इस जागरूकता कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने नशा मुक्त रहने की शपथ ली और पुलिस टीम का आभार जताया। पुलिस द्वारा आगे भी इसी प्रकार के कार्यक्रम गांव-गांव और स्कूलों में आयोजित किए जाएंगे ताकि युवा वर्ग को नशे के दलदल में फंसने से बचाया जा सके।

