कैथल, 22 जुलाई । विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपियों पर एसपी आस्था मोदी के आदेशानुसार जिला पुलिस द्वारा लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी मुहिम दौरान कनाडा भेजने के नाम पर 53 लाख रुपए ठगी मामले की जांच इकनॉमिक सैल के एएसआई रणधीर सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव बुबकपुर निवासी हरकीरत को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव खरकां निवासी भजन सिंह की शिकायत अनुसार वह अपने भाई सतवंत सिंह को विदेश भेजना चाहता था।
3 दिन पुलिस रिमांड
इस संबंध में फरवरी 2024 में उसकी बातचीत हरकीरत के साथ हुई। उसने उसके भाई सतवंत सिंह को कनाडा भेज कर उसे सैट करवाने की बात कही। वह उसकी बातों में आ गया तथा आरोपी ने उससे अलग-अलग समय में 53 लाख रुपये ले लिए। बार-बार आश्वासन के बावजूद जब आरोपी ने उसके भाई को विदेश नहीं भेजा तो उसने अपनी राशि वापस देने की मांग की। इस पर आरोपी ने उन्हें 30 लाख रुपए के 2 चैक दे दिए, जो बैंक में लगाने पर बाउंस हो गए।
पैसे मांगने गया तो
आरोप है कि बाद में जब वह पैसे मांगने गया तो आरोपी के पिता अमीर सिंह और उसकी पत्नी बलजिंद्र कौर ने उनके साथ गाली-गलौच की। जिस बारे थाना गुहला में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी किसी अन्य मामले में कैथल जेल में बंद था। जिसकी उक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए थे। व्यापक पूछताछ के लिए आरोपी का 3 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

