नशा मुक्त हो जिला, सुरक्षित हो भविष्य” अभियान में जिलावासी करें सहयोगः एसपी आस्था मोदी
कैथल, 23 जुलाई। जिला पुलिस द्वारा एसपी आस्था मोदी के नेतृत्व में “नशा मुक्त हो जिला” अभियान के तहत निरंतर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इस मुहिम में डीएसपी कुलदीप बेनीवाल के नेतृत्व में एसआई कर्मबीर, एएसआई ओमप्रकाश, एचसी सुनील कुमार, महिला सिपाही किस्मत, एसपीओ राजपाल तथा एसपीओ प्रदीप कुमार की टीम
स्कूल, कॉलेज, गाँव और मोहल्लों में जाकर आमजन, विशेषकर युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दे रही हैं। पुलिस कर्मियों द्वारा बच्चों, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है। साथ ही यह भी समझाया जा रहा है कि नशा न केवल स्वास्थ्य को हानि पहुंचाता है, बल्कि परिवार, समाज और भविष्य को भी अंधकार में धकेलता है। पुलिस टीमों द्वारा नशा पीड़ित व्यक्तियों की काउंसलिंग भी की जा रही है तथा जरूरतमंदों को इलाज के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
एसपी आस्था मोदी ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि “आपका भविष्य आपके हाथों में है। नशे की लत से दूर रहकर ही आप अपने जीवन को ऊँचाइयों तक पहुँचा सकते हैं। पढ़ाई, खेल और सेवा के माध्यम से अपने माता-पिता और समाज का नाम रोशन करें। हम सभी मिलकर ही जिला को नशा मुक्त बना सकते हैं। नशा मुक्त हो जिला, सुरक्षित हो भविष्य अभियान में हर जिला वासी सहयोगी करें। इस अभियान में समाज के हर वर्ग की भागीदारी आवश्यक है ताकि युवा पीढ़ी को नशे के दलदल से बचाया जा सके। एसपी ने यह भी अपील की कि यदि किसी क्षेत्र में नशा तस्करी की गतिविधियां हो रही हों, तो उसकी सूचना पुलिस को गुप्त रूप से दें।

