कैथल, 26 जून । थाना कलायत क्षेत्र में मार्बल भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले की जांच थाना कलायत पुलिस के एसआई शक्ति सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी राजस्थान के कोटा निवासी अशोक कुमार को काबु कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कलायत निवासी बिजेंद्र सिंह की शिकायत अनुसार वह सरकारी ठेकेदार है।
आरोपी अशोक ने कहा कि वह राजस्थान में स्टोन सप्लाई का कार्य करता है। उसने आरोपी के पास 1 लाख 87 हजार रुपए जमा करवा दिए। आरोपी ने कहा कि वह जल्द ही मार्बल सप्लाई कर देगा। 2 महीने बीत जाने के बाद भी आरोपी ने मार्बल नहीं भेजा और फोन उठाना भी बंद कर दिया। रुपए हड़पने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगा। जिस
बारे थाना कलायत में मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी अशोक के कब्जे से 8500 रुपये बरामद कर लिए गए। आरोपी वीरवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

