कैथल, 29 जुलाई । दुपहिया वाहन चोरों पर शिकंजा कसते हुए एक बाइक चोरी करने के मामले की जांच एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ प्रभारी एसआई प्रदीप कुमार की अगुवाई में एचसी लखविंद्र सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव सेरधा निवासी सोनु को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चंदाना गेट कैथल निवासी धर्मवीर की शिकायत अनुसार 11 मार्च को सामान्य हस्पताल कैथल से उसकी बाइक को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। जिस बारे थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा बाइक बरामद कर ली गई। आरोपी मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जिससे पूछताछ की जा रही है।
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

