Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअपराध समाचारमारपीट करते हुए पैसे छीनने के मामले में काबू

मारपीट करते हुए पैसे छीनने के मामले में काबू

कैथल, 30 जुलाई । पुरानी रंजिश के चलते चीका में वर्ष 2024 दौरान हत्या करने के मामले की जांच स्पेशल डिटेक्टिव युनिट के एसआई मुकेश कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी चीका निवासी राहुल उर्फ गैबी को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चीका क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक विजय की शिकायत अनुसार वह इस समय पूंडरी क्षेत्र के एक गांव में रहता है। वे दो भाई हैं। उसका बड़ा भाई अजय मार्च 2022 में उनके पुराने गांव की एक विवाहिता को लेकर गांव से चला गया था। इसके बाद से ही विवाहिता का परिवार उनके

परिवार को बदला लेने और जान से  मारने की धमकी देता रहता था। इस रंजिश के डर से उसके पिता रणधीर परिवार सहित उसके मामा के गांव में रहने लगे । विजय लड़ाई झगड़े के पुराने केस में पीओ घोषित होने के कारण 16 मार्च 2024 से कैथल जेल में बंद था। इसलिए उसके पिता 30 मार्च को गुहला अदालत में गांव के कुछ लोगों को लेकर उसकी जमानत करवाने के लिए गए थे। उसकी जमानत मंजूर होने के बाद जेल के बाहर उसके परिवार के सदस्य व रिश्तेदार उसे कार में लेने के लिए आए हुए थे। वह शाम को सवा सात बजे वह जेल

से बाहर निकला तो उसके मामा ने बताया कि गुहला अदालत से वापस आते समय करीब 4.30 बजे रास्ते में उसके पिता व उनके साथ दो अन्य लोगों को किसी ने गंभीर चोटें मार दी हैं। वे उनको एंबुलेंस से कैथल अस्पताल लेकर आ रहे हैं। इस बात का पता चलते ही वह अपने मामा के साथ करनाल बाईपास चौक कैथल पर पहुंच गया। कुछ देर बाद एंबुलेंस भी चौक पर पहुंच गई। वह मामा के साथ एंबुलेंस में  बैठ गए। इस दौरान उसके पिता ने उसे बताया कि जब वे अदालत गुहला से उसकी जमानत करवाकर अपनी कार से कैथल आ रहे थे। इस दौरान साढ़े चार बजे के करीब माता बनभौरी मंदिर चीका के पास एक लाल रंग के ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक जसपाल ने ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क पर खड़ी कर उनका रास्ता रोक लिया।

जसपाल उस व्यक्ति का भाई है, जिसकी पत्नी उसके भाई के साथ चली गई थी। उसी समय पीछे से आई एक सफेद रंग की गाड़ी ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी। उस गाड़ी से निर्मल, संजू, विजय उर्फ बकरा, राजेंद्र उर्फ सेंटी व 4/5 लड़के हाथों में डंडे, गंडासी व हथौड़ा लेकर उतरे। आरोपियों ने उसके पिता की कार पर पुरानी रंजिश के चलते हमला कर दिया। आरोपियों ने उसके पिता की कार के शीशे तोड़कर उसके पिता व साथ गए गांव के दो अन्य लोगों को जान से मारने की नीयत से गंभीर चोटें मारी। बाद में राहगीरों ने एंबुलेंस बुलाकर उसके पिता व अन्य दो लोगों को गुहला अस्पताल में पहुंचा दिया। वहां से डॉक्टर ने ज्यादा चोटें होने के कारण तीनों को कैथल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजन पिता

को कैथल अस्पताल में ले गए। जहां गंभीर चोटें होने के कारण उसके पिता ने बोलते-बोलते दम तोड़ दिया। जिस बारे थाना चीका में मामला दर्ज किया गया। उक्त मामले में पुलिस द्वारा पहले ही 5 अन्य आरोपियों को काबू किया जा चुका है। आरोपी राहुल भी उक्त वारदात में शामिल था। आरोपी राहुल पर 23 दिसंबर 2021 को संजय कॉलोनी चीका में एक व्यक्ति को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लाठी डंडों से हमला करके चोटे मारने तथा पैसे छीनने का आरोप भी है। जिस मामले में आरोपी राहुल न्यायालय से जमानत हासिल करके भूमिगत हो गया। जो आरोपी को न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करने पर 30 सितंबर 2024 को पीओ घोषित कर दिया था। आरोपी का बुधवार को अदालत से एक दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments