Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअपराध समाचारकातिलाना हमला करने के मामले में तीसरा आरोपी काबू

कातिलाना हमला करने के मामले में तीसरा आरोपी काबू

कैथल, 01 अगस्त। ढांड क्षेत्र में एक युवक पर कातिलाना हमला करने के मामले की जांच थाना ढांड एसएचओ एसआई रेखा की अगुवाई में एएसआई सुरेश कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव पबनावा निवासी राजेश कुमार को काबु कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला यमुनानगर के गांव पम्मुवाला निवासी रामकुमार की शिकायत अनुसार वह और जसप्रित 3 जुलाई को बस में किसी निजी काम के लिए कुरुक्षेत्र से कैथल बस में जा रहे थे। जब वे दोनों गांव पबनावा में बस से उतर कर गांव की तरफ जा रहे थे तो सामने से 3

तीनों आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए

अज्ञात नौजवान लड़के हाथ में डण्डे लिए हुए आ रहे थे। उन्होने जसप्रित को डण्डो से पिटना शुरु कर दिया जिससे जसप्रित के सिर व शरीर पर काफी चोटें आई। तीनों आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। जिस बारे थाना ढांड में मामला दर्ज कर लिया गया। मामले में पहले ही आरोपी गांव टयोठा निवासी रोहित कुमार व कमोदा जिला कुरुक्षेत्र निवासी प्रिंस को काबू किया जा चुका है। प्रवक्ता ने बताया कि करीब 1 साल पहले आरोपी रोहित व अन्य के साथ पिपली निवासी हेरी का लड़ाई झगड़ा हुआ था। घटना वाले दिन रोहित के

कुरुक्षेत्र बस अड्डा पर देखा था

दोस्तो ने जसप्रित को कुरुक्षेत्र बस अड्डा पर देखा था तथा रोहित को फोन करके कहा की हेरी बस अड्डा पर हैं व कैथल वाली बस से कही जा रहा हैं। रोहित ने उन्हे कहा कि इसका पीछा करके इसको सबक सिखाओ। रोहित के कहने पर प्रिंस व 2 अन्य युवको द्वारा पीछा करते हुए गांव पवनावा में बस से उतरने पर जसप्रीत पर हेरी समझ कर डंडों से हमला कर दिया। जिस बारे थाना ढांड में मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी राजेश भी उक्त वारदात को अंजाम देने में शामिल था। आरोपी को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा जिससे पूछताछ की जा रही हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments