कैथल, 01 अगस्त। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कैथल आस्था मोदी के आदेशानुसार डीएसपी ट्रैफिक सुशील प्रकाश के मार्गदर्शन में ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैथल में किया गया, जिसमें प्रिंसिपल श्री रविंद्र शर्मा एवं स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कार्यक्रम में एसएचओ ट्रैफिक इंस्पेक्टर नरेश, सब इंस्पेक्टर रघुबीर, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार तथा चालक संजय ने
लॉयन्स सिटी क्लब कैथल के प्रधान श्री देवेंद्र राणा (एडवोकेट) तथा क्लब के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया। इस दौरान छात्रों को निम्नलिखित महत्वपूर्ण ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अनिवार्य है। तेज रफ्तार में वाहन चलाने से बचें। वाहन चलाते समय स्टंटबाजी ना करें। बुलेट मोटरसाइकिल में पटाखे बजाना कानूनन गलत है। वाहन को ध्वनि व वायु प्रदूषण से मुक्त रखने के लिए समय-समय पर मेंटेनेंस करें। ड्राइविंग करते समय
मोबाइल फोन का प्रयोग न करें। हमेशा सड़क के बाईं ओर चलें और ट्रैफिक संकेतों व ट्रैफिक लाइट्स का पालन करें। गाड़ी में सीट बेल्ट का प्रयोग आवश्यक है। थकावट या आलस्य की स्थिति में वाहन न चलाएं। कार्यक्रम के पश्चात छात्रों, स्कूल स्टाफ एवं लॉयन्स क्लब सदस्यों के साथ स्कूल से लेकर पेहवा चौक तक ट्रैफिक जागरूकता यात्रा निकाली गई, जिसमें आमजन को ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु प्रेरित किया गया। ट्रैफिक पुलिस द्वारा ऐसे जागरूकता कार्यक्रम भविष्य में भी निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे ताकि सड़क सुरक्षा को और बेहतर बनाया जा सके।

