कैथल, 03 अगस्त । सीवन थाना क्षेत्र एक मकान से बाइक व मोबाइल फोन चोरी मामले में सी आई ए-1 पुलिस द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार करके 2 दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया था। रिमांड अवधि दौरान आरोपी के कब्जे से 4 चोरी की बाइक, एक स्कूटी, 2 मोबाइल फोन व 2 गैस सिलेंडर बरामद की गई है। डीएसपी मुख्यालय बीर भान ने जानकारी देते हुए बताया की गांव रामनगर भूना निवासी एक महिला की शिकायत अनुसार 29 जुलाई की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति उनके मकान में घुसकर अंदर खड़ी बाइक व एक मोबाइल फोन
चोरी कर ले गया। जिस बारे थाना सीवन में मामला दर्ज कर लिया गया। डीएसपी ने बताया की एसपी आस्था मोदी के आदेशानुसार मामले की जांच सीआईए-1 प्रभारी एसआई जसवंत सिंह की अगुवाई में एएसआई शमशेर सिंह टीम द्वारा करते हुए 31 जुलाई को आरोपी मांडी सदरा निवासी बूटा सिंह को गिरफ्तार किया गया था, जिसका व्यापक पूछताछ के लिए न्यायालय से 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। रिमांड अवधि दौरान आरोपी बुटा सिह ने पुछताछ पर बतलाया कि वह नशा करने का आदि है और उसने रामनगर भुना से
उपरोक्त मामले में मोटरसाईकिल व मोबाईल फोन चोरी किया है। जो उसके कब्जे से उक्त बाइक व फोन बरामद कर लिया गया। इसके अतिरिक्त आरोपी बुटा सिंह उपरोक्त ने सीवन व चीका थाना के एरिया से मोटरसाईकिल, स्कुटी व गैस सिलैण्डर चोरी करने बारे कबुल किया है। आरोपी बुटा सिह के कब्जे से 3 अन्य चोरी की बाइक व एक स्कूटी बरामद की गई। जो बाइक व स्कूटी सीवन व चीका एरिया से चोरी की गई है। इसके अलावा दो गैस सिलैण्डर व एक अन्य चोरी शुदा मोबाईल फोन बरामद किया गया। आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

