कैथल, 04 अगस्त । गुहला क्षेत्र के रामथली समाधा में स्थित एक मंडी से गेहूं की बोरी चोरी करने के मामले की जांच चौकी रामथली पुलिस के एचसी बिजेंद्र सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी रामथली निवासी धीरज को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव मेगा माजरा निवासी गुरविंद्र सिंह की शिकायत अनुसार उसकी रामथली समाधा मंडी में
स्थित आढ़ती की दुकान से 28 अप्रैल की रात को 3 लड़के टाटा एस टैम्पो में गेंहु की 5 बोरियां चोरी कर ले गए। शिकायत अनुसार उक्त तीन युवकों में धीरज भी शामिल था। जिस बारे थाना गुहला में मामला दर्ज किया गया। आरोपी सोमवार को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

