कैथल, 04 अगस्त । दुपहिया वाहन चोरों पर एसपी आस्था मोदी के आदेशानुसार शिकंजा कसते हुए जिला पुलिस द्वारा 2 मामलों में 3 आरोपियों को काबू किया गया है। जिनके कब्जे से 2 चोरीशुदा बाइक बरामद की गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया की गांव दुब्बल निवासी निवेश की शिकायत अनुसार 31 जुलाई को उसके घर के सामने से उसकी बाइक अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया था। जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया था। मामले की जांच एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टॉफ प्रभारी एसआई प्रदीप कुमार की अगुवाई में एचसी सुनील कुमार व
एचसी लखविंद्र की टीम द्वारा करते हुए आरोपी कलायत निवासी पिंकू तथा रैम्पल को काबू कर लिया गया। दोनों आरोपियों के कब्जे से उक्त चोरी की बाइक बरामद कर ली गई। दूसरे मामले में थाना चीका पुलिस के एचसी पवन कुमार की टीम द्वारा आरोपी गांव मलिकपुर निवासी सलीम को गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें की हरिगढ़ किंगन निवासी शमशेर की शिकायत अनुसार 2 अगस्त को चिरंजीवी हस्पताल चीका के पास से अज्ञात व्यक्ति उसकी बाइक चुरा के फरार हो गया। उसने व उसके दोस्त ने उक्त बाइक चोर का पीछा किया तों
अनाज मंडी चीका के पास वह बाइक फिसल गई तथा बाइक चालक नीचे गीर गया। जिसकी पहचान सलीम उपरोक्त के रूप में हुई। जिस बारे थाना चीका में मामला दर्ज किया गया। आरोपी के कब्जे से उक्त चोरी शुदा बाइक बरामद कर ली गई। सभी आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।

