Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त

ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त

कैथल, 06 अगस्त। जिला कैथल में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों पर एसपी आस्था मोदी के निर्देशानुसार कड़ी निगरानी की जा रही है। ट्रैफिक एसएचओ इंस्पेक्टर नरेश कुमार की अगुवाई में ट्रैफिक पुलिस की अलग-अलग टीम बनाकर ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों के चालान काटे जा रहे है तथा साथ साथ आमजन को ट्रैफिक नियमों की

पालना करने बारे भी जागरूक किया जा रहा है। पुलिस प्रवक्ता प्रवीन श्योकंद ने बताया कि एसपी आस्था मोदी के आदेशानुसार जिला पुलिस द्वारा बुलेट बाइक से पटाखे की आवाज निकालकर क्षेत्र में दहशत पैदा करने वाले तथा मॉडिफाइड साइलेंसर युक्त बुलेट पर विशेष तौर पर पैनी नजर रखी जा रही है। इस दौरान माह जुलाई दौरान एसी 31 बुलेट बाइको के चालान किए गए है।

प्रवक्ता ने बताया कि जुलाई माह के दौरान यातायात पुलिस ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों से काफी सख्ती से पेश आई। माह के दौरान यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने के मामले में 93 इम्पाउंड व्हीकलों सहित कुल 7706 चालान किए गए तथा निर्धारित जुर्माना लगाया गया। प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस द्वारा मुख्य रूप से वाहन पर बिना नंबर प्लेट के 627, लाइन चेंज के 365, बिना हेलमेट के 1351, ओवर स्पीड के 343, रोंग साइड के 1746, बिना सीट बेल्ट के 179, शराब पीकर ड्राइविंग के 18, मोबाइल

प्रयोग के 60, ब्लैक फिल्म के 3 तथा अंडर एज के 3 चालान किए गए है, उपरोक्त सभी चालान आमजन के जानमाल की सुरक्षा के लिए है। एसपी आस्था मोदी ने कहा कि आमजन वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही बरतते है जिस लापरवाही की वजह से हम खुद को दूसरों को और अपने परिवार के साथ धोखा करते है जिससे कि जान माल का

नुकसान भी होता है। एसपी ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य चालान काटने का नही है बल्कि आमजन की जिंदगी बचाना है। सडको पर होने वाली दुर्घटनाओं में होने वाले जानमाल के नुकसान को कम करने के लिए पुलिस कटिबद्ध है। समाज के एक जिम्मेदार व समझदार नागरिक होने के नाते ट्रैफिक नियमों की पालना करें खुद की जिंदगी और अपने परिवार की जिन्दगी को सुरक्षित रखें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments