कैथल, 27 जून । कैथल शहर क्षेत्र में एक महिला को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने के मामले की जांच थाना शहर एसएचओ लेडी इंस्पेक्टर गीता देवी की अगुवाई में एएसआई राजेश कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी महिला के पति सिरटा रोड़ कैथल निवासी गुरमुख सिंह उर्फ काला को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शिवपुरी
कालोनी नरवाना निवासी सुनील कुमार की शिकायत अनुसार सिरटा रोड पर उसकी 27 वर्षीय बहन की शादी सिरटा रोड़ कैथल निवासी गुरमुख के साथ हो रखी थी। उसकी बहन के पति गुरमुख, सास और ससुर ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया। इससे परेशान होकर उसने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जिस बारे थाना शहर में मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी गुरमुख शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जिससे पूछताछ की जा रही हैं।

