कैथल, 07 अगस्त। एसपी आस्था मोदी के निर्देशन में जिला पुलिस द्वारा “नशा मुक्त हो जिला” अभियान के तहत लगातार जनजागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में वीरवार को एसआई कर्मबीर, एएसआई ओमप्रकाश, एचसी सुनील कुमार, महिला सिपाही किस्मत, एसपीओ राजपाल तथा एसपीओ प्रदीप कुमार की टीम द्वारा कैथल के गांव उझाना,
डोर, मिलकपुर, फिरोजपुर व दयोरा के शिक्षण संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थलों पर पहुंचकर विद्यार्थियों सहित आमजन को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया। एसपी आस्था मोदी ने कहा कि इस दौरान पुलिस टीम द्वारा जानकारी दी गई कि नशा न केवल व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बर्बाद करता है, बल्कि उसके पारिवारिक, सामाजिक
और आर्थिक जीवन को भी बुरी तरह प्रभावित करता है। विद्यार्थियों को विशेष रूप से नशे से दूर रहकर पढ़ाई, खेलकूद और रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया, ताकि वे अपने माता-पिता और क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें। इस अवसर पर पुलिस टीमों ने नशे की लत से जूझ रहे व्यक्तियों को काउंसलिंग कर इलाज करवाने के लिए भी प्रेरित
किया तथा लोगों से अपील की कि वे अपने आस-पड़ोस में नशा करने वाले या नशा बेचने वालों की जानकारी पुलिस को गुप्त रूप से दें, ताकि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। एसपी आस्था मोदी ने कहा कि जिला पुलिस संकल्पबद्ध है कि समाज को नशा मुक्त बनाया जाए और इसके लिए पुलिस प्रशासन हर स्तर पर प्रयासरत है। यह मुहिम तभी सफल होगी जब आमजन भी इसमें सक्रिय रूप से भाग लें और अपने स्तर पर भी समाज में जागरूकता फैलाएं।

