कैथल, 09 अगस्त। गांव अगौंध में एक कपड़े की दुकान से नकदी चोरी करने के मामले की जांच थाना गुहला पुलिस के एसआई रामचंद्र की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव भूसला निवासी गोपाल व विशाल उर्फ हर्ष को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव अगौंध निवासी महिला पोली देवी की शिकायत अनुसार उसने गांव में
लवली क्लॉथ हाउस के नाम से रेडीमेड कपड़े की दुकान कर रखी है। 27 जुलाई की दोपहर वह खाना खाने के लिए दुकान के शीशे के गेट का ताला लगाकर घर गई थी। वापिस आने पर शीशे का लोक टुटा मिला तथा दुकान के गल्ले से करीब 10 हजार रुपए चोरी होने पाए गए। जिस बारे थाना गुहला में मामला दर्ज कर लिया गया। दोनों आरोपी चोरी के
किसी अन्य मामले में कैथल जेल में बंद थे, जिनकी उक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।