Sunday, August 10, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलनशा मुक्त हो जिला अभियान तहत संदिग्ध नशा तस्करों पर पुलिस की...

नशा मुक्त हो जिला अभियान तहत संदिग्ध नशा तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

थाना गुहला के गांव रामथली व दाबनखेड़ी में संदिग्ध नशा तस्करों के करीब 50 घरो पर की गई सघन जांच

कैथल, 10 अगस्त । पुलिस प्रवका ने जानकारी देते हुए बताया की एसपी आस्था मोदी के दिशा-निर्देशन व डीएसपी कुलदीप बेनीवाल की निगरानी में “नशा मुक्त हो जिला” अभियान के तहत रविवार को थाना गुहला क्षेत्र के गांव रामथली व दाबनखेड़ी में संदिग्ध नशा तस्करों पर विशेष कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान एस एच ओ गुहला इंस्पेक्टर सुनील

कुमार, एस एच चीका पी एस आई अमन तथा पुलिस चौकी रामथली प्रभारी ए एस आई मनीष कुमार की अगुवाई में 7 पुलिस टीमों में शामिल करीब 70 पुलिस कर्मियों ने स्नाइपर डॉग व कमांडो दस्ते के साथ संयुक्त रूप से सघन सर्च ऑपरेशन चलाया। इस कार्रवाई में लगभग 50 घरों की गहन तलाशी ली गई और संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी गई। आमजन से सीधा संपर्क स्थापित कर संदिग्ध नशा तस्करों की पहचान सुनिश्चित की गई है। 

एसपी आस्था मोदी ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करना व अपराधियों में भय उत्पन्न करना है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में मुख्य रूप से नशे का कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसना है, जिला पुलिस का उद्देश्य कैथल जिला को नशा मुक्त बनाना है। नशा तस्करी जैसे जघन्य अपराध में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को

बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस हर संभव सख्त कदम उठाएगी, चाहे इसके लिए कितनी भी बड़ी कार्रवाई क्यों न करनी पड़े। एसपी ने आमजन से भी अपील की कि नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस को समय पर सूचना देकर सहयोग करें, ताकि समाज को इस बुराई से पूर्णत: मुक्त किया जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments