कैथल, 14 अगस्त। पेहवा रोड चीका स्थित राइस मिल के गोदाम से चावल चोरी मामले में एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ द्वारा 3 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चीका निवासी अमन सिंगला की शिकायत अनुसार उनका पेहवा रोड चीका पर सिंगला सॉल्वेंट लिमिटेड नाम से राइस मिल है। राइस मिल के पेहवा रोड
स्थित एक गोदाम से 7 अगस्त की रात अज्ञात चोरों ने 60 बोरे चावल के चोरी कर लिए। जिस बारे थाना चीका में मामला दर्ज किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ प्रभारी एसआई प्रदीप कुमार की अगुवाई में एएसआई जसमेर सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी पटियाला पंजाब निवासी जमना प्रसाद, रंजीत कुमार तथा प्रवीन
कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। व्यापक पूछताछ दौरान आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त गाड़ी तथा चोरीशुदा सभी 60 कट्टे चावल बरामद कर लिए गए। सभी आरोपियों को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

