एंटी नारकोटिक सैल द्वारा थाना सदर क्षेत्र से 864 ग्राम अफीम सहित एक नशा तस्कर को किया गया काबू
कैथल, 14 अगस्त । पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के दिशा-निर्देशन में जिला पुलिस द्वारा “नशा मुक्त जिला” अभियान को गंभीरता से लागू करते हुए नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में एंटी नारकोटिक सैल कैथल को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। जो एंटी नारकोटिक सैल द्वारा थाना सदर क्षेत्र से 864 ग्राम अफीम सहित एक नशा तस्कर को काबू किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी एस आई राजबीर सिंह की अगुवाई में एएसआई नरेंद्र सिंह की टीम शाम के समय गश्त दौरान क्योड़क बस अड्डा के पास मौजूद थी। जहां पुलिस टीम को सूचना मिली कि नरवाना निवासी राजेश कुमार काफी समय से अफीम व डोडा पोस्त बेचने का धंधा करता है। जो अभी पीठु बैग लिए पैदल गांव
नौच की तरफ जा रहा है। जिसे दबिश देकर नशीले पदार्थ सहित काबू किया जा सकता है। सूचना विश्वसनीय होने के कारण पुलिस टीम द्वारा क्योड़क से नौच रोड़ से संदिग्ध नरवाना निवासी राजेश उपरोक्त को काबू कर लिया गया। पुलिस सूचना उपरांत मौके पर पहुंचे ईटीओ कैथल प्रशांत कादियान के समक्ष नियमानुसार की गई जांच दौरान आरोपी के कब्जे
में पिठु बैग में रखे पॉलीथिन से 864 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना सदर में मामला दर्ज करके आरोपी को मौके पर पहुंचे एस आई जोगिंदर सिंह द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी वीरवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जिससे पूछताछ की जा रही है।

