2 बाइक, छीने गए 4 मोबाइल फोन बरामद
कैथल, 16 अगस्त । बाइक सवार युवक द्वारा एक महिला से थैला छीनने की मामले की जांच एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ प्रभारी एसआई प्रदीप कुमार की अगुवाई में ए.एस.आई अशोक कुमार, एच.सी ईशम सिंह तथा एच.सी लखविंद्र की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव अलीपुर, जिला पटियाला पंजाब निवासी किरपाल सिंह को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता
ने बताया कि गांव खरौदी निवासी महिला मतेरी देवी की शिकायत अनुसार 2 अगस्त को जब वह ग्रामीण बैंक, चीका से रुपए निकालकर लौट रही थी, तभी विश्वकर्मा चौक, खरौदी रोड के पास मोटरसाइकिल सवार एक युवक ने उसके हाथ से झोला छीन लिया, जिसमें 10 हजार रुपए, एक बैंक की पासबुक तथा एक मोबाइल फोन था। आरोपी छीना-झपटी कर
कैथल की ओर फरार हो गया। जिस बारे थाना चीका में मामला दर्ज किया गया। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक, एक चोरी की बाइक तथा विभिन्न जगह से छीने गए 4 मोबाइल फोन बरामद किए गए। आरोपी द्वारा बाइक थाना सीवन क्षेत्र से चोरी की गई है। मामले की आगामी जांच की जा रही है। आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

