कैथल, 17 अगस्त । स्पैशल डिटेक्टिव यूनिट, कैथल ने अवैध हथियारों की सप्लाई में संलिप्त तीन आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यूनिट प्रभारी एसआई रमेश चंद के नेतृत्व में एसआई सुभाष चंद की टीम ने सांयकालीन गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर टी-प्वाइंट कौल के समीप एक गाड़ी को चेक किया।
तलाशी के दौरान वाहन में सवार तीन युवकों को काबू किया गया। युवकों की पहचान नीरज उर्फ गोल्डी निवासी गांव चोरकारसा, जिला करनाल, मोहित निवासी कौल तथा राहुल निवासी करनाल के रूप में हुई है। जांच के दौरान आरोपी नीरज से 2 कारतूस, आरोपी मोहित से एक देशी पिस्तौल (.32 बोर) व 2 कारतूस तथा आरोपी राहुल से एक देशी
पिस्तौल (.32 बोर) व 2 कारतूस बरामद किए गए। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ये आरोपी फिरौती मांगने वाले गिरोहों को असला-अम्यूनिशन सप्लाई करते तथा अन्य सहायता उपलब्ध करवाते है। बरामदगी उपरांत थाना ढांड में मामला दर्ज कर लिया गया तथा मौके पर पहुंचे एसआई धर्म सिंह ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अदालत में पेश कर आरोपियों का पुलिस रिमांड प्राप्त किया जाएगा, जिनसे गहन पूछताछ जारी है।

