कैथल, 17 अगस्त । चौकी अनाज मंडी पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी व पशु क्रूरता के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया की शक्ति नगर कैथल निवासी रमन की शिकायत अनुसार वह श्री नाथ जी गऊ वन्स चिकित्सालय गौरक्षा दल (मटौर) कैथल का सदस्य है। जो उनकी टीम जींद बाईपास कैथल के पास मौजूद थी, खनौरी बाईपास की तरफ से आ रही एक टाटा एस गाड़ी को रुकवाया गया, जिसमें दो बैल ठूंस-ठूंसकर भरे गए,
जिनमें से एक बैल रस्सी से बांधकर नीचे गिराया गया था और दोनों की हालत गंभीर थी। गाड़ी में बैठे व्यक्तियों की पहचान प्रिंस निवासी हरिजन धर्मशाला, सेक्टर-24 चंडीगढ़ तथा विवेक निवासी जनता कॉलोनी, सेक्टर-25 चंडीगढ़ के रूप में हुई। दोनों व्यक्ति गोवंश ले जाने के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। गाड़ी व आरोपियों को गौ-रक्षा
दल द्वारा श्री कृष्णा गौशाला (कैथल) में ले जाकर बैलों को सुरक्षित छोड़ा गया और घटना की वीडियो पुलिस को उपलब्ध करवाई गई। सूचना पर चौकी अनाज मंडी पुलिस से मौके पर पहुंचे ए एस आई जयपाल की टीम द्वारा शिकायत व वीडियो के आधार पर पाया कि आरोपियों द्वारा पशुओं के साथ क्रूरता की गई है तथा गोवंश की अवैध रूप से ढुलाई की जा रही थी। जिस बारे थाना शहर में मामला दर्ज करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है।

