कैथल, 20 अगस्त । वाहन चोरों पर एसपी आस्था मोदी के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा विशेष मुहीम चलाकर शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में सीआईए-1 पुलिस द्वारा उल्लेखनीय सफलता हासिल करते हुए एक बाइक चोर को काबू कर लिया गया। जिसके कब्जे से 8 चोरी की बाइक बरामद हुई।
जानकारी देते हुए बताया कि गांव कौल निवासी विनोद की शिकायत अनुसार 22 जुलाई को वह अपनी बाइक जिला अदालत के बाहर सड़क पर खड़ी करके किसी काम से अदालत गया हुआ था। जब वापिस आया तो उसकी बाइक वहां नहीं मिली, जो उसकी बाइक अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया। जिस बारे थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज किया गया।
एसपी आस्था मोदी ने दुपहिया वाहन चोरो पर शिकंजा कसने के लिए सीआईए-1 पुलिस को आदेश दिए गए। आदेशो पर खरा उतरते हुए सीआईए-1 प्रभारी एसआई जसवंत सिंह की अगुवाई में एएसआई राजीव कुमार व एएसआई बिजेंद्र सिंह की टीम द्वारा आरोपी गांव पाडला निवासी 27 वर्षीय संजीव को काबू कर लिया गया।पूछताछ दौरान आरोपी के कब्जे से
उपरोक्त मामले की बाइक सहित कुल 8 चोरीशुदा बाइक बरामद की गई। आरोपी द्वारा ये सभी बाइक पाडला रोड़ ड्रेन के पास एक खंडहर में छुपा रखी थी। इनमें से 7 बाइक कैथल शहर व सिविल लाइन क्षेत्र से तथा 1 बाइक रोहतक से चोरी की गई थी। आरोपी मुख्य रूप से स्प्लेंडर प्लस व डीलक्स बाइक को अपना निशाना बनाता था, जो बाइक का लॉक तोड़कर चोरी करके ले जाता था। आरोपी बुधवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
आमजन से अपील करते हुए कहा कि अपने वाहन को हमेशा सुरक्षित स्थान पर खड़ा करें और वाहन पर उचित लॉकिंग सिस्टम का प्रयोग करें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। जनता और पुलिस के सहयोग से ही अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है।

