Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअपराध समाचार वर्ष 2021 दौरान हरियाणा पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा लीक मामले में वांछित...

 वर्ष 2021 दौरान हरियाणा पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा लीक मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार

अब तक कुल 167 आरोपी किए जा चुके गिरफ्तार

 कैथल, 27 जून।एसपी आस्था मोदी के कुशल नेतृत्व में हरियाणा पुलिस सिपाही पेपर लीक मामले में स्पैशल इन्वैसटिंग टीम (एस.आई.टी)ए शामिल इंस्पेक्टर बीरभान व सी आई ए -1 प्रभारी एस आई जसवंत सिंह की टीम द्वारा गांव भूरावास जिला झज्जर निवासी पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कैथल तत्कालीन सीआईए-1 पुलिस

की टीम द्वारा 7 अगस्त 2021 को हरियाणा पुलिस सिपाही लिखित परीक्षा लीक करवाने के मामले में संदीप व गौतम दोनो निवासी खापड जिला जींद तथा नवीन निवासी प्यौदा को एन्सवर की सहित काबु किया गया था। जिस बारे थाना शहर में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। अब तक इस मामले में 167 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

पुछताछ में आरोपी पवन कुमार उपरोक्त ने कबूल किया कि उसने पहले से गिरफ्तारशुदा आरोपी बेरला जिला दादरी निवासी नवनीत के पास लिक आउट पेपर पढ़ा था तथा उसके उपरांत 7 अगस्त को रेवाड़ी में पेपर दिया था। आरोपी पवन कुमार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments