Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलमहिला से बाजार में छीना झपटी करने के मामले में आरोपी...

महिला से बाजार में छीना झपटी करने के मामले में आरोपी काबू

कैथल, 22 अक्तुबर । कलायत क्षेत्र से एक महिला के साथ बाजार में छीना झपटी करने के मामले की जांच सीआईए-1 पुलिस प्रभारी एसआई जसवंत सिंह की अगुवाई में एएसआई संजय कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी चिट्ठा जिला संगरूर पंजाब निवासी कर्मपाल उर्फ काली को काबु कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव कन्हडी निवासी

एक महिला ज्योति देवी कि शिकायत अनुसार वह 1 सितंबर को कलायत में उसके मामा के घर आई हुई थी। वह अपनी मौसी के साथ बाजार से कपड़े खरीदकर घर जा रही थी। तभी एक लड़का सामने से मुंह ढके हुए बाइक सवार होकर उनके नजदीक आया और उस लड़के ने उसके गले में पहना मंगलसूत्र, सोने का लोकेट, सोने की गंठी पर झपटा मार

तोड़कर भाग गया। बाइक का पीछा करने पर अज्ञात लड़के को पकड़ नहीं सके। जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से सोना तबिजी, वारदात में प्रयुक्त बाइक तथा 1200 रुपए नकदी बरामद की गई है। आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments