कैथल, 22 अक्तूबर । अक्तूबर माह को “साइबर जागरूकता माह” के रूप में मनाते हुए कैथल पुलिस द्वारा जिलेभर में नागरिकों को साइबर अपराधों से बचाव के प्रति जागरूक करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना साइबर क्राइम कैथल के पी.एस.आई. शुभ्रांशु के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गांव नरड़ में पहुंचकर ग्रामीणों को साइबर सुरक्षा
के प्रति जागरूक किया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया की इस दौरान टीम ने ग्रामीणों को समझाया कि आज के डिजिटल युग में साइबर ठग विभिन्न तरीकों से ठगी कर रहे हैं—जैसे कि फर्जी लिंक, क्यूआर कोड, ऑनलाइन शॉपिंग, लोन एप, बिजली बिल अपडेट, इनाम जीतने या केवाईसी वेरिफिकेशन के बहाने। इस दौरान ने लोगों को जानकारी दी गई कि
किसी भी अज्ञात कॉल, लिंक या मैसेज पर अपनी निजी या बैंक संबंधी जानकारी साझा न करें। पुलिस टीम ने यह भी बताया कि यदि किसी के साथ साइबर ठगी हो जाए तो घबराएँ नहीं, तुरंत साइबर पोर्टल या 1930 हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

