कैथल, 22 दिसंबर। थाना तितरम क्षेत्र के गांव शेरगढ़ स्कूल के बाहर एक युवक पर चाकू से वार करके जानलेवा हमला करने के मामले में थाना तितरम पुलिस के एसआई जोगिंदर की टीम द्वारा आरोपी बलराज नगर कैथल निवासी पवन उर्फ पोना को गिरफ्तार कर लिया गया। डीएसपी सुशील प्रकाश ने बताया कि 19 दिसंबर की शाम करीब 4 बजे गांव शेरगढ़
स्कूल के बाहर कई युवको ने एक युवक का रास्ता रोककर चाकू से वार करके कातिलाना हमला किया गया था। जिसकी पहचान 16 वर्षीय प्योदा रोड़ कैथल निवासी अंकित के रूप में हुई है। घायल युवक पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन है। युवक के पिता के ब्यान पर थाना तितरम में मामला दर्ज किया गया है। उपरोक्त मामले में पहले ही 2 आरोपियों कैथल
निवासी आजाद व बंटी को गिरफ्तार किया जा चुका हैं। जिन्हे पुलिस रिमांड पर लिया गया था। आरोपी पवन युवक को चाकू मारने में शामिल था। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर लिया गया। सभी आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।
————————-

