कैथल, 22 दिसंबर। बाइक चोरों पर एसपी उपासना के आदेशानुसार शिकंजा कसते हुए चौंकी पुंडरी पुलिस द्वारा एक मामले में एक आरोपी को काबु किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पंच पीर मोहल्ला पुंडरी निवासी तारा चंद की शिकायत अनुसार 19 दिसम्बर को उसके घर के बाहर गली में खड़ी बाइक को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। जिस
बारे थाना पुंडरी में मामला दर्ज कर लिया गया। मामले की जांच चौकी पुंडरी पुलिस के एएसआई जगबीर सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव करोड़ा निवासी बिंदु को काबू कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से उपरोक्त चोरीशुदा बाइक को बरामद कर ली गई। आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।

