एसपी आस्था मोदी ने स्टार लगाकर दी बधाई
कैथल, 26 जून। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि एसआई सतपाल सिंह को इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोट होने पर एसपी आस्था मोदी ने स्टार लगा कर सम्मानित किया।
एसपी आस्था मोदी ने कहा कि एक पुलिस अधिकारी का ईमानदार व कर्मठ होना बहुत जरूरी है। जीवन में की गई मेहनत और ईमानदारी का फल अवश्य मिलता है। हमें जीवन में आगे बढ़ने का निरंतर प्रयास अवश्य करना चाहिए। जब भी कोई अधिकारी या कर्मचारी अपने वर्तमान पद से पदोन्नत होता है तो उसे अधिक जिम्मेदारी दी जाती है। एसपी ने नव पदोन्नत
हुए निरीक्षक का हौसला बढाते हुए कहा कि अब विभाग के प्रति उनकी जिम्मेदारियां और अधिक बढ़ गई हैं और उन्हे पूरा भरोसा है की वे अपनी जिम्मेदारी को उचित प्रकार से निभाएंगे और हर कसौटी पर खरा उतरेगें। प्रवक्ता ने बताया कि सतपाल सिंह कैथल पुलिस में लंबे समय तक बतौर टीएसआई तैनात रहें है तथा वर्तमान में उनकी नियुक्ति पुलिस लाइन में है।

